The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आरडीए के कमल विहार में आज से एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग शुरू, 812 वर्गफुट के होगें फ्लैट्स

Spread the love

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण आधुनिक सुविधाओं के साथ कमल विहार योजना में 1120 एलआईजी फ्लैट्स निर्माण की एक नई योजना की बुकिंग कल से शुरु करने जा रहा है। अफोर्डेबल हॉऊसिंग स्कीम के अंतर्गत फ्लैट्स का मूल्य 19 लाख रुपए आंका गया है जो निविदा के आधार पर आवंटित किया जाएगा। इसमें आवंटिति को जीएसटी व रखकाव की राशि भी देनी होगी। लगभग 812 वर्गफुट के तीन बीएचके फ्लैट्स सेक्टर 12 व सेक्टर 13 में एक पूर्ण सुरक्षित परिसर में निर्मित किए जाएगें। बहुमंजिलीय इन फ्लैट्स में तीन बेडरुम, एक डॉईंग कम डॉयनिंग रुम सहित किचन, यूटिलिटी व बॉलकनी भी होगी।इस फ्लैट योजना में आधुनिक अधोसंरचना का प्रावधान किया गया है। इसमे कांक्रीट ड्रॉईव्हवे, भूमिगत नालियां, हाईड्रोन्यूमैटिक तकनीक से जल आपूर्ति, भूमिगत विद्युत केबल, कव्हर्ड तथा खुले क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा की सुविधा होगी। इसमें उद्यान व ओपन जिम, अग्निशमन उपकरण के साथ कम्युनिटी हॉल का निर्माण भी होगा। योजना में सेक्टर 12 में 832 तथा सेक्टर 13 में 288 फ्लैट्स का निर्माण होगा। एलआईजी फ्लैट्स के लिए निविदा पत्र आज से 9 फरवरी तक विक्रय हो कर 9 फरवरी 2022 को दोपहर 3 बजे निविदा खोली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *