कलेक्टर की पहल पर जम्मू—कश्मीर में बंधक बनाएं गए 17 मजदूरों को ईंट भट्टा मालिक के चंगुल से छुड़ाया
जाजगीर-चांपा/रायपुर । जिला प्रशासन ने जम्मू में बंधक बनाए गए 17 मजदूरों को ईंट भट्टा मालिक के चंगुल से छुड़ाया है। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को वीडियो और पत्र के माध्यम से जम्मू कश्मीर के मारजाली रजित भाठा में जिले के मजदूर श्रमिक परिवारों को ईट भट्टा मालिक ने बंधक बनाने की सूचना मिली थी। श्रम अधिकारी केके सिंह सिंह ने बताया कि कलेक्टर के जम्मू—कश्मीर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर से श्रमिकों को विधिवत कार्रवाई कर मुक्त कराया गया । वहां के अफसर ने कार्रवाई करते हुए जिले के ग्राम खोखरा, सिवनी, अड़भार और उदयभाठा के 6 मजदूर कविता, रही लक्ष्मीन, कीर्तन, रूपा, गंगाराम, धन साय और उनके परिवार समेत कुल 17 सदस्यों को मुक्त कराकर भोजन और गृह ग्राम वापसी की टिकट की व्यवस्था करवाई। साथ ही श्रमिकों को जम्मू स्टेशन तक छुड़वाया ।