आज भी प्रदेशवासियों को नहीं मिलेगी ठंड और बारिश से राहत, मौसम विभाग की चेतावनी
रायपुर । प्रदेश में आज भी ठंड और बारिश लोगों को राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। साथ ही दिनभर बादल छाए रहेंगे। दूसरी ओर बंगाल खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा से छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग, रायपुर संभाग समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं बंगाल खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट हुई है।