जितेंद्र को मिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,क्षेत्र में बाल कवि सम्मेलन की पहल करने वाले जितेन्द्र सुकुमार पहले शिक्षक
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर के शायर जितेंन्द्र सुकुमार साहिर शिक्षक के पद पर शास. उच्च. माध्य. करेली बड़ी में पदस्थ है। उन्हें जिला मुख्यालय धमतरी में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह समुदायिक भवन में समरसता मचान के तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर निगम के महापौर विजय देवांगन समेत बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित थे उन्होंने अपने कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि जितेंद्र कुमार साहू साहित्यिक नाम जितेन्द्र सुकुमार साहिर के नाम से भी जाने जाते है। उन्होंने लगातार साहित्य के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की है। साहित्य को शिक्षा का प्रमुख अस्त्र बताया तथा इन्हीं के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा लगातार दे रहे हैं इससे उनके व्याकरण संबंधी अशुद्धियों को दूर करने के साथ ही सोचने समझने और खुद से मोटिवेट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।
साहिर शैक्षणिक कार्य के साथ- साथ साहित्यिक लेखन की गतिविधियों में भी माहिर है। पिछले 22 वर्षों से लेखन कार्य में सक्रिय है अपने विद्यालय में हर शनिवार को साहित्य कक्षा का आयोजन करते हैं। समय-समय पर मासिक गोष्ठी का आयोजन कर नई प्रतिभा को मंच देते हैं उनके मार्गदर्शन में कविता लिखने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 50 तक पहुंच गई है। क्षेत्र में बाल कवि सम्मेलन का नवाचार की शुरुआत करने वाले जितेन्द्र सुकुमार पहले शिक्षक है। कविता लिखने एवं बच्चों को मोटिवेट करने के लिए अन्य विद्यालय में भी निशुल्क सेवा देते हैं। इन्होने ने जन सहयोग से प्रकाशित विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘हमारा अपना परिवार’ का सम्पादन भी किया। इनकी साहित्य सेवा को देखकर हाल ही में इन्हें रत्नांचल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद का अध्यक्ष बनाया गया है। शिक्षा, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में नित नए उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। इनके सम्मानित होने से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है साथ ही पड़ोसी गरियाबंद जिला में तो लोग इन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं उनके साहित्यिक सांस्कृतिक एवं शिक्षा के मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।