The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

बिलासपुर में सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर किया हंगामा, 500 से अधिक सरपंचों और पुलिस के बीच झूमा झपटी

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
बिलासपुर। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष और ग्राम पंचायत मुरु के सरपंच के खिलाफ फर्जी शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई, जिसके विरोध में गुरुवार को सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। 500 से अधिक सरपंचों और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। आखिरकार SSP और जिला प्रशासन के अफसरों की समझाइश पर एक घंटे बाद मामला शांत हुआ।
सरपंच संघ के बैनर तले गुरुवार दोपहर सरपंचों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। नारेबाजी करते हुए पहुंचे सरपंचों को सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर रोक दिया,जिसके बाद सड़क में ही बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोग कलेक्ट्रेट के गेट से कूदकर अंदर घुस गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की,तो जमकर धक्का मुक्की गई।
फर्जी शिकायत पर बैठा दी जांच, इसलिए भड़का आक्रोश
सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय मुरु के सरपंच हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश भर के सरपंच पिछले 10 सितंबर से राज्य शासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, और कलम बंद हड़ताल पर हैं। सरपंच संघ सरकार से 20 हजार रुपए मानदेय देने, 10 लाख रुपए सरपंच निधि देने के साथ ही कोरोना काल के दो साल के कार्यकाल को आगे बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों के नाम से फर्जी शिकायत लेकर उनके खिलाफ आर्थिक अनियमितता की जांच शुरू कर दी गई है। जबकि, गांव के लोगों ने उनके खिलाफ कोई शिकायत ही नहीं की है। ऐसे में फर्जी शिकायत पर जांच करने से सरपंच संघ में आक्रोश भड़क गया है। उन्होंने फर्जी शिकायत वापस लेने और जांच निरस्त करने की मांग की है।
सड़क पर बैठकर हंगामा
संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय सहित पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी ओर से फर्जी शिकायत वापस लेने की मांग की जा रही है। गुरुवार को संघ के पदाधिकारी और सदस्य रैली निकालकर कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टोरेट का गेट बंद करने पर उन्होंने सड़क में बैठ कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। फिर कलेक्ट्रेट के गेट से कूदकर अंदर घुस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *