The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

महिला मंडल की बैठक के साथ अग्रसेन जयंती 18 मोहला समिति के कार्यक्रम कल से सुरु- अग्रवाल सभा

Spread the love


रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा 26 सितंबर को भगवान अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है ।तैयारियो को लेकर अग्रसेन धाम मै महिला मंडल की बैठक महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कविता गोयल महामंत्री श्रद्धा अग्रवाल के नेतृत्व मै हुए जिसमे अग्रवाल सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय अग्रवाल भी उपस्थित थै जिसमे रायपुर के 18 मोहलसमिति के महिला मंडल सयोजक के साथ बड़े संख्या मै महिला मंडल के पधाधिकारी उपस्थित थे।जिसमे सभी महिला मंडल द्वार सर्वप्रथम विजय अग्रवाल जी को अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए अग्रसेन जयंती को बड़े धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया ।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जयंती प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया के अग्रसेन जयंती मै मोहल्ला समितियों के कार्यकर्म की शुरुवात 17 और 18 सितंबर को सभी मोहल्ला मै आयोजित की गए है जो निम्नानुसार है।
17 सितंबर समता कालोनी- श्याम मंदिर शैलेंद्र नगर- मोती महल,18 सितंबर अशोक रत्न -रोज़ वे रिजॉर्ट अवंती बिहार- अग्रसेन धाम
चौबे कॉलोनी -श्याम मंदिर देवेंद्र नगर -सिंधु भवन ,फाफाडीह -पाटीदार भवन ,गीतांजलि नगर -सृष्टि लॉन,गुढियारी -मारुति मंगलम भवन
कोटा -क्लब परासियो,मावा कापा -अमर मैरिज पैलेस,पुरानी बस्ती -तेली धर्म साला,रामसागर पारा -मैक्स कॉलेज ,सदर बाजार- अग्रसेन भवन
शंकर नगर- जगन्नाथ मंदिर,संतोषी नगर -मोती महल,टाटीबंध -अग्रसेन भवन
मोहल्ला समितियों के कार्यकर्म १८मोहल्ला मै १७ और १८ सितंबर को आयोजित है ।और मुख्य कार्यकर्म 24 से 26 सितंबर अग्रसेन धाम मै होंगे ।
जयंती को सफल बनाने मै अग्रवाल सभा के साथ ही महिला मंडल युवती मंडल और युवा मंडल के सभी पधाधिकारी लगे हुए है
योगेश अग्रवाल,प्रमोद जैन,कर्तव्य अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,जयंती प्रचार प्रसार प्रभारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *