मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दिये बयान के बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर बजाया हनुमान चालीसा
THEPOPATLAL राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के मौके पर 2 अप्रैल को शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की रैली में कहा था, ”मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर उससे भी तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.” इसके दूसरे दिन 3 अप्रैल को मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में पार्टी कार्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया और उन्होंने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया, साथ में जोर-जोर से इसका उच्चारण किया। उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए।