छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन भी अपनी जायज मांगो को लेकर डटे हड़ताल पर, विभागीय कार्य हुए ठप्प वन विभाग में पसरा सन्नाटा
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”
कांकेर। छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट रेंजर एसोसिएशन रायपुर के आह्वान छत्तीसगढ़ रेंजर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को ले एवं वनकर्मियों के हड़ताल को समर्थन देते हुए 5 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है व अपनी जायज मांगों को पर छत्तीसगढ़ सरकार की मुहर लगाने पुरजोर कोशिश में लगे हुए है। छत्तीसगढ़ रेंजर्स वन वृत्त कांकेर के अध्यक्ष देवलाल दुग्गा ने बताया 21 फरवरी से छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। छत्तीसगढ़ रेंजर्स एसोसिएशन द्वारा 27 मार्च को कार्यकारिणी की बैठक कर सर्व सम्मति से मांगों को लेकर चर्चा की गई।जिसमें छत्तीसगढ़ में जितने भी उपवन क्षेत्रपालों को प्रभारी रेंजर बनाकर परिक्षेत्र का प्रभार दिया गया है। तत्काल उन्हें हटाकर विगत 3 माह में पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत डायरेक्ट तथा पदोन्नत कुल लगभग 150 रेंजरों की पदस्थापना किए जाने, रेंजर्स की ग्रेड पे 4300 की जगह 4800 करने, वर्ष 2017 एवं 2019 बैच के डायरेक्ट रेंजर्स जो कि विभागीय परीक्षा इत्यादि समस्त अर्हता पूरी कर चुके हैं परिविक्षा अवधि समाप्त किए जाने सहित अन्य मांग शामिल हैं। इन मांगों को लेकर 1 अप्रैल को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।