पावर हाऊस रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार से मोबाइल लूटा,तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
भिलाई।पावर हाऊस रेल्वे स्टेशन के पास बीएसपी प्लाट के कर्मचारी को रोककर तीन अज्ञात लोगों ने मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पत्थर फेंककर मारा जिससे उसे चोट लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार निवासी ए. आशीष 27 वर्ष ने भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह रविवार की देर रात 10/50 बजे वह अपने दोस्त से मिलने नेहरूनगर भिलाई जा रहा था तभी भिलाई हाऊस रेल्वे स्टेशन के गैरेज रोड सेक्टर 01 के पास तीन अज्ञात लोग रास्ता घेरकर उसको बाइक रोकने को कहा। जैसे की वह रुका तीन आरोपियों ने उसे घेर लिया उनमें से एक ने उसके जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया। उसके बाद तीनों व्यक्ति पावरहाऊस रेलवे स्टेशन की ओर भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने उसे पत्थर फेंककर मारा जिससे उसके सिर में चोट लगने से खून निकलने लगा। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।
‘‘संजय चौबे”

