गिरे हुए 25 लाख मिले,व्यापारी ने ली दंपत्ति की जमानत
”संजय चौबे”
बालोद। जिले में बैंक में रुपये जमा करने एक्टीवा से जा रहे व्यापारी का रुपये से भरा बैग गिर गया था, बैग में 25 लाख रुपये था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एक दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा में एक महिला पुरुष को बैग ले जाते दिखाई दिए जिनकी तलाश में पुलिस लगी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और शहर के बड़े होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सोमवार को बैग में रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया। जब बैंक पहुंचने पर बैग नहीं मिला तो समकित ने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद SP, एडिशनल SP और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच शुरू की गई तो एक दुकान में लगे CCTV में लगा मिल गया।फुटेज चेक करने पर एक बाइक सवार महिला पुरुष बैग गिरा देख उसे उठाकर चेक करते है और फिर बैग लेकर तेजी से निकल जाते है। मंगलवार को पुलिस को दोनों आरोपियों के बालोद मुख्यालय बस स्टैंड के पास होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को मौके से बैग सहित गिरफ्तार कर लिया। दानीटोला गांव निवासी प्रीतम लावणीय अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बालोद आया था। इसी दौरान उसे सड़क पर गिरा बैग देखकर उठा लिया,चेक करने पर रुपये से भरा हुआ दिखाई दिया तब वे लालच में आ गए। और बैग लेकर भाग निकले।बताया जा रहा है कि रुपयों से भरा बैग मिलने के बाद दंपत्ति डर गया था। इस वजह से वे उसमें से एक भी रुपये खर्च नही किये थे। वहीं रुपये मिल जाने पर व्यापारी ने दंपत्ति की जमानत ली है।