सहायक शिक्षक को सीएमओ के पद पर नौकरी लगवाने का दिया झांसा,7 लाख 18 हजार की ठगी

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षक से 7 लाख 18 हजार रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खोला थाना अभनपुर का निवासी महेश तिवारी 39 वर्ष ने 10 मई को पुरानीबस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी सहायक शिक्षक के पद पर प्राथमिक शाला नायकबांधा में पदस्थ है तथा पुजा पाठ भी करवाता है। अप्रैल 2019 में ग्राम रखसी थाना छूरा जिला गरियाबंद निवासी है चंद्रकांत सिन्हा जो उस वक्त भाठागांव रायपुर में एक किराये के मकान में रहता था। अपने दोस्त नागेन्द्र वर्मा के साथ पुजा पाठ के काम से प्रार्थी के घर आया था। चंद्रकांत सिन्हा अपने आप को मंत्रालय में नौकरी करना एवं उच्च अधिकारियों से अच्छा संबंध होने बताया था। चंद्रकांत को जैसे ही पता चला कि प्रार्थी सीएमओ पद की परीक्षा का तैयारी कर रहा है,उसने नौकरी लगाने की बात कही और उसके लिए 6 लाख रुपये लगेगा कहा। पीड़ित उसके झांसे में आकर 3 मई 2019 को चंद्रकांत के घर भाठागांव अपनी पत्नी व दोस्त के साथ जाकर आरोपी को 3 लाख रुपये नगद दे दिए। बाकी पैसा कुछ दिनों बाद देने की बात कही। एक माह बाद फिर से चंद्रकांत ने जब बाकी रुपये मांगे तब उसने लोन निकालकर दो किस्तों में उसे 3 लाख रुपये और दे दिए। सीएमओ परीक्षा 05.05.2019 को हुई लेकिन पीड़ित का चयन नही हुआ। इस बात की जानकारी आरोपी को देने पर उसने सूची में नाम जोड़वाने के लिए और पैसा मांगा फिर वह इंटरव्यू में जाना है कहकर रुपये मांगे। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने कुल 7 लाख 18 हजार रुपये दे दिये। लेकिन उसे सीएमओं पद की नौकरी नही मिली। जब पीड़ित ने आरोपी को कॉल किया। तो उसका मोबाइल बंद बता रहा था उसके बाद वह उसके घर भाठागांव गया लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था। काफी दिनों तक वह आरोपी का पता तलाश करते रहा एक दिन 7 मार्च 2021 को माना रायपुर में आरोपी मिला। पैसा वापस मांगने पर वह बोलने लगा कि तुम कौन हो मै तुम्हे नई जानता हूं कहकर मारपीट करने लगा। इस घटना की रिपोर्ट ​पीड़ित ने माना थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में ​जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.