सड़क पर गाड़ी खड़ी करना पड़ा महंगा,दो ट्रक चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई,जमानतीय मुचलका पर हुए रिहा
”संजय चौबे”
रायपुर। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने सड़क पर ट्रक खड़ी कर आवागमन बाधित करने वाले दो ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। आगमन बाधित करने के जुर्म में ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर उन्हें जमानतीय मुचलका पर रिहा किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 मई मंगलार की देर शाम मंदिरहसौद थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मंदिर हसौद चौक के पास ट्रक हाईवा क्रमांक CG-04-MA-8126 तथा ट्रक क्रमांक CG-07-AV-7276 के चालक अपनी वाहन को सड़क पर ही खड़ी करके छोड़ दिए थे। इस वजह से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा था। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर ट्रक चालक अजय सिंह पिता श्रीराम प्रकाश सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन बैजेभउ थाना सिसोलर जिला हमीरपुर यूपी वर्तमान पता हलदार भिलाई जिला दुर्ग तथा शौकत खान पिता उमेंद खान उम्र 50 साल निवासी खपरी थाना मंदिर हसौद को हिरासत में लेकर उनके विरूध्द अपराध धारा 283 भादवि का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर बाद में जमानतीय मुचलका पर रिहा का दिया।