बदमाशों ने युवक के आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर लूटा मोबाइल और बैग
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है।अलग—अलग इलाकों में तीन लोगों से मोबाइल छीनकर फरार होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीएसयुपी कालोनी सड्डू विधान सभा निवासी चेतन नेताम 29 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 7 मई को प्रार्थी अपने कंपनी के कुछ जरुरी कागजात कोरियर कर के वापस आते समय विकास नगर बजरंग चौक गुढ़ियारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप खाने ठेला के पास रुका था। शाम करीब 5:45 बजे भारत माता चौक के तरफ से एक एक्टिवा क्रमांक CG 04 ME 7420 में दो लड़के आए और एक मोटरसाइकिल में अन्य लड़के थे।आकर प्रार्थी के पास रुके उसे लगा की वे कुछ पुछने आये है तभी एक लड़का उसकी आंख में मिर्च पाउडर उड़ेल दिया। युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपियों ने उसके हाथ में रखा मोबाइल Y 31 को लूट लिया तथा दूसरा लड़का उसका बैग छीन लिया जिसके बाद सभी भाग निकले। युवक के बैग में ओरिजिनल मार्कशीट व कंपनी का बैंक क्लोजर फार्म तथा दस्तावेज रखा था। डर की वजह से वह कुछ दिन चुप रहा परिजनों के कहने पर घटना की रिपोर्ट 10 मई को गुढियारी थाने में दर्ज कराई है।
इसी तरह अर्जुन नगर घडी चौक रायपुर प्रियंका जगत ने गोल बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 मई को वह कपड़ा दुकान से काम करके वापस घर जा रही थी तभी रात 10.15 बजे माडल काम्पलेक्स के सामने घडी चौक जाने वाली रोड पर एक बाइक सवार युवक पीछे से आकर हाथ में रखा मोबाइल वाई 31 ए को झपटकर भाग गया। कुछ दिन तक वह अपने परिजनों के साथ आरोपी की पता तलाश करती रही नही मिलने पर घटना की रिपोर्ट युवती ने 10 मई को गोलबाजार थाने में दर्ज कराई है।तथा बीएसयूपी कालेनी, सालासार ग्रीन के पीछे, सरोना निवासी धर्मेन्द्र कुमार साहू ने डीडीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी कलेक्टर निवास आफिसर्स कालोनी देवेन्द्र नगर में काम करता है। 10 मई की शाम वह ड्यूटी से वापस घर जा रहा था तभी BMW शो रूम के पास सर्विस रोड रायपुर में एक युवक पीछे से उसके जेब में रखा मोबाइल निकाल कर भाग गया। घटना की रिपोर्ट मंगलवार की शाम डीडीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।