The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

सोशल मीडिया में सतनामी समाज पर टिप्पणी, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

Spread the love

कवर्धा। सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले आरोपी सागर बारा पात्रे को कबीरधाम पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। थाना लोहारा में ग्राम भिभौरी की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबाइल नंबर 7058432636 के धारक ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड प्राप्त कर सतनामी समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी की है। साथ ही युवती की फोटो पर अश्लील शब्द लिखकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 296, 299, 352 बीएनएस और 65 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा ने आरोपी की गिरतारी के लिए विशेष टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन और लगातार खोजबीन के आधार पर टीम ने आरोपी सागर बारा पात्रे पिता रामचंद्र बारा पात्रे (35) निवासी लकडग़ंज नागपुर को उसके घर से गिरफ्त्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने शिकायतकर्ता की इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड लेकर समाज विशेष के विरुद्ध टिप्पणी करने और उनके फोटो पर अशोभनीय शब्द लिखकर अपलोड करने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। आरोपी को विधिसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय कवर्धा में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *