फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर हिंदू लड़की से विवाह किया मुस्लिम युवक ने
रायपुर/भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र निवासी एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवती से शादी क कर ली। मामले की सूचना के बाद बजरंग दल ने पुलिस थाने और
कलेक्टोरेट में जमकर विरोध किया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस युवक-युवती को खोज कर थाने लाई और एसडीएम कार्यालय में पेश की।
बजरंग दल के रतन यादव ने बताया कि कुर्मी समाज की बेटी को खुर्सीपार निवासी एक मुस्लिम युवक अपना हिंदू नाम रखकर रायपुर संतोषी नगर आर्य समाज में विवाह कर लिया है। युवक मुस्लिम है, लेकिन उसने खुद को हिंदू बताया और साबित करने के लिए एक बाद प्रमाण पत्र बना लिया है। इसी कर प्रमाण पत्र को दिखाकर आर्य समाज में खुद को हिंदू बताकर हिंदू यवती से शादी कर लिया है। इसकी जानकारी मिलते ही सनातन धर्म हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए। युवक—युवती को लेकर कुछ दिनों से फरार चल रहा था। लड़की के माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद खुर्सीपार पुलिस ने युवक-युवती की तलाश की और दोनों को खोज निकाला। मामले की सूचना माता को दी और दोनों को पकड़कर थाने ले आए। जहां से पुलिस उन्हें एसडीएम कार्यालय में पेश करने ले गई।