गांजा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार,5 किलों गांजा व मोटरसाइकिल जब्त
”संजय चौबे”
जशपुर/रायपुर। पुलिस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलों ग्राम गांजा जब्त की है। पकड़े गए गांजा व बाइक की कुल अनुमानित 1 लाख रुपये बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक 20 मई शुक्रवार की सुबह कुनकुरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति बिना नंबर के शोल्ड योगा बाइक में तपकरा की ओर से गांजा लेकर बेचने जा रहा है। जिसके बाद जय स्तम्भ चौक कुनकुरी थाने के सामने नाकाबंदी कर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बाइक के पीछे एक सफेद बोरी के अंदर रखा 5 किलों गांजा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है वहीं परिवहन में उपयोग बाइक कीमती 50 हजार करे जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम बाबु लाल सोरेन पिता देवचंद राम सोरेन जाति तुरी उम्र 40 वर्ष ग्राम सरडीह डांड पारा थाना बगीचा जशपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत धारा 20 बी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

