The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नक्सलगढ़ सिलगेर और गलगम के ग्रामीणों को अब मिलेगी राहत,जल्द ही यात्री बसों का किया जाएगा संचालन

Spread the love

बीजापुर। बीजापुर जिले के नक्सलगढ़ सिलगेर और गलगम के ग्रामीणों को राहत पहुंचाने अब जल्द ही यात्री बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे पहले इन दोनों इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जो अंतिम चरण पर है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण का काम पूरा होते ही इलाके में बसें दौड़ने लगेंगी। इससे नक्सलगढ़ के लोग सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ पाएंगे। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा और SP कमलोचन कश्यप ने निर्माण कार्यों का जाएजा भी लिया है।सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित सिलगेर गांव पूरी तरह से माओवादियों का गढ़ है। लगभग 8 महीने पहले यहां सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। कैंप के विरोध में ग्रामीण यहां आज भी बैठे हुए हैं। इसी तरह गलगम गांव भी पूरी तरह से संवेदनशील है। इन दोनों गांवों की दूरी बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 से 80 किमी की है। सड़क निर्माण के बाद यदि इन दोनों गांवों तक यात्री बसें चलती है तो इलाके की एक बड़ी आबादी को इसका सीधा फायदा मिलेगा। ग्रामीणों को पैदल सफर तय नहीं करना पड़ेगा। अब तक ग्रामीण जिला मुख्यालय तक पैदल ही सफर करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *