आईजी रतनलाल डांगी के जनदर्शन में फरियाद लेकर उमड़े लोग,मौके पर हुआ निराकरण

कोरबा। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी मंगलवार को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आम जनता से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित सभी थाना चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में आयोजित जनदर्शन में बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से फरियादियों की शिकायतें सुनी । पुलिस स्तर की शिकायतों का निराकरण करते हुए उन्होंने मामलों में एफआईआर व जांच करने के निर्देश दिए।जनदर्शन में आए राजस्व और चिटफंड संबंधी मामलों में जिला प्रशासन व विभाग से शिकायत करने का मार्गदर्शन भी दिया गया।आईजी डांगी ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनदर्शन में आम जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी शिकायतों का निराकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जनदर्शन किए जा रहे हैं। रेंज के जिलों में वार्षिक निरीक्षण भी उनके द्वारा किया जा रहा है। जनदर्शन में पुलिस से संबंधित एवं पारिवारिक व राजस्व विभाग से भी जुड़े प्रकरण लोगों द्वारा लाए गए जिनका उचित निराकरण किया गया एवं निर्देश दिए गए हैं। उरगा थाना के एसआई द्वारा शिक्षक के बेटे को फंसाने और बचाने के लिए प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में कहा कि एसपी इसकी जांच करवा रहे हैं। दोनों पक्षों की गहन विवेचना के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। कोरबा जिले की पुलिसिंग के सवाल पर कहा कि यहां की पुलिस अच्छा काम कर रही है।पब्लिक रिलेशन बढ़ाने पर काम हो रहा है। पुलिसिंग में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है और जो भी कमी महसूस होती है उसे सुधार कर बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जाता है। लोगों से संबंध बढ़ाने का काम किया जा रहा है।जनदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, डीएसपी यातायात शिव चरण सिंह परिहार, कोरबा सीएसपी योगेश साहू दर्री सीएसपी लितेश सिंह, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, आर आई अनथ पैकरा, सूबेदार भूनेश्वर कश्यप, एसपी के रीडर निरीक्षक एस एस पटेल, सहित सभी थाना व चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।