ट्रक ने दो युवकों को रौंदा,मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। सरोना मार्ग पर पुरियारा व करप के बीच रात्रि करीब 8.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष था आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ कर किया चक्का जाम।
ज्ञात होकि नांदनमारा-माकड़ी का मुख्य पुल टूटने इस मार्ग को डायवर्ट किया गया है जिसके वाहनों का अन्य मार्गो से आवाजाही हो रही है। इसी के चलते सरोना की ओर से आ रही एक ट्रक ट्रक ने बाइक चालक मृतकों में अजय जैन व तुलसी कुंजाम दोनो निवासी पटौद को अपने चपेट में ले लिया। घटना इतना भयावाह थी कि दोनों युवकों के शव के चिथड़े उड़ गये। घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने इस मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। रात में ही घटना स्थल पर एसडीएम एवं पुलिस के आला अफसर पहुंच गए लेकिन ग्रामीण दोनों युवकों के शव को हटाने तैयार नही हो रहे थे।ग्रामीण मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। रात करीब 12 बजे ग्रामीणों व प्रशासन के बीच सुलह हुई तब जाकर शव को कांकेर लाया जा सका। आज सुबह दोनो के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।