नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक मैनेजरों की ली गई मीटिंग
राजनांदगांव । को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शहर के सभी बैंक के मैनेजरों की मीटिंग बुलाई गई जिसमें बैंक एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने एवं आपराधिक मामलों में पुलिस द्वारा बैंकों से चाही गई जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। वर्तमान समय में सायबर क्राईम एवं बैंक फ्रॉड पुलिस के लिए चैलेंज है। ग्रामीणों को धोखाधड़ी से बचाव को लेकर चर्चा करते हुए शाखा प्रबंधकों को कहा कि किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी होने की सूचना मिलने पर बैंक तत्काल संबंधित का खाता होल्ड करे और ट्रान्जेक्शन की पूरी जानकारी खाताधारक एवं पुलिस को उपलब्ध कराये। बैंक मैनेजर को बैंक के खातों से ट्रांजेक्शन होने पर इसकी जानकारी का एसएमएस खाताधारक के मोबाइल पर डिलीवर हो रहा है, यह सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। बैंक एवं एटीएम में लगे हुए सुरक्षा गार्ड का अनिवार्य रूप से पुलिस वेरीफिकेशन किया जावे साथ ही बैंक के आसपास आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत नजर रखी जाए एवं कहीं पर भी किसी के द्वारा संदिग्ध आचरण परिलक्षित हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराने बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित थाना/चौकी प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से बैंक, एटीएम एवं अन्य बैंकिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण करें एवं किसी भी प्रकार की सुरक्षा मानकों में लापरवाही की जा रही हो तो तत्काल बैंक संचालकों या वित्तीय संस्थान के संचालकों को बताये एवं रजिस्टर में नोंट करें, साइबर अपराध/ बैंकिंग अपराध व धोखाधड़ी के अपराधों में सीसीटीवी फुटेज तत्काल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस आवेदन देती है तब सीसीटीवी फुटेज समय पर उपलब्ध कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली, थाना लालबाग, पुलिस चौकी चिखली एवं जिले के सभी बैंकों से आए हुए बैंक मैनेजर एवं लीड बैंक के अधिकारीगण उपस्थित थे।