कारोबार में घाटा होने के बाद पत्नी और बच्चियों को गोली मारकर कर ली आत्महत्या
नई दिल्ली। एक व्यवसायी ने कारोबार में घाटा होने के बाद पत्नी और बच्चियों को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों के शव इमारत की चौथी मंजिल पर मिले थे। व्यवसायी के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी उसी इमारत में रहते हैं। कारोबारी के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 4 और 13 साल बताई जा रही है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान इसरार अहमद, फहरीना प्रवीण (35), यशफिका (11) और इनाया (9) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार जींस का कारोबार करने वाले इसरार अहमद को व्यापार में काफी नुकसान हुआ जिसकी वजह से उसने यह घातक कदम उठाया।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी और बेटियों को कारोबारी ने नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और फिर खुद को गोली मारने से पहले उन्हें गोली मारकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया। यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित जाफराबाद में हुई। घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल पुलिस ने बरामद कर ली है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।