नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
THEPOPATLAL News-ओरेगन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज यानी रविवार 24 जुलाई को आखिरी दिन है। ये दिन भारत के लिए अहम और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा गोल्ड चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने एकतरफा प्रदर्शन किया।उन्होंने अपने शुरुआती दोनों अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंका।