भवानीपुर उपचुनाव : भाजपा नेता की कार के साथ तोड़फोड़, टीएमसी और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े
THEPOPATLAL पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए आज यानि गुरुवार को मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रियंका टिबरेवाल मैदान में उतरी है। बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच तो हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। भवानीपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान बीजेपी और टीएमसी समर्थक आपस में भीड़ गए। जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच हाथापाई की खबर आई है। इस दौरान भाजपा नेता कल्याण चौबे की कार पर टीएमसी समर्थकों द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। ये घटना पश्चिम बंगाल के उस जगह की है, जहां आज मतदान हो रहा है।