चोरी कर करके बनाया दो मंजिला मकान ,अब चढ़ा पुलिस के हत्थे ,संपत्ति होगी जब्त

Spread the love


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सुने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चोरी करने वाले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपी अमित पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कुछ माह पूर्व ही वह जमानत पर छूटकर आया है।
उन्होंने बताया कि अमित पेशेवर चोर है और चोरी से ही संसाधन जुटाकर उसने सुमननगर क्षेत्र में दो मंजिला मकान बनाया हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे की उसकी संपत्ति भी जब्त की जा सके।
गुरुवार को कोतवाली रानीपुर कैंपस में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता 21 अगस्त की रात अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए थे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली थी। उसी के आधार पर मिले अहम सुराग के चलते आरोपी अमित पुत्र धर्मपाल निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जनपद बागपत उत्तर प्रदेश और शुभनीत पुत्र भगवतशरण निवासी ग्राम मथुरा थाना असमोली जनपद संभल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.