यातायात शिक्षा अभियान के तहत एनसीसी कैडेट एवं उच्च मा.वि.भोयना के छात्र छात्राओं को यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा नियमों की दी गई जानकारी

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. ट्रैफिक मणीशंकर चन्द्रा, यातायात प्रभारी के.देवराजू के टीम के द्वारा यातायात शिक्षा अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं को नियमित यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट एवं उच्च०माध्य० विद्यालय भोयना के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते रोड सिग्नल,रोड मार्किंग, जेंब्रा कासिंग,लेन मार्किंग,सूचनात्मक संकेतात्मक एवं आदेशात्मक बोर्ड के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया , साथ ही मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करने , चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग करने , या रोड किनारे चलने , सड़क पार करने के लिए चौक चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा कासिंग से ही मार्ग पार करने रोड क्रास करते समय यह भलीभांति देख ले की दाँये बाये से कोई वाहन , जानवर तो नहीं आ रही है , सड़क पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड कास करने , व यातायात कानून के संबंध में छात्र – छात्राओं को बताया की नाबालिग छात्र – छात्राऐं वाहन न चलाए , वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन स्वामी पर जुर्माना किया जाता है ।

दोपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार दोनों को हेलमेट धारण करना एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है।हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने के फायदे से अवगत कराकर यातायात नियमों का स्वयं पालन करने व अपने परिवार पड़ौसी , एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील कर छात्र – छात्राओं को भविष्य में कैरियर बनाने हेतु उचित मागदर्शन देते हुए जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ट्राफिक वार्डन का गठन किया जा रहा है , जिसमें एनसीसी कैडेट को सम्मिलित किया जायेगा , जिन्हे यातायात व्यवस्था में लगाने के पूर्व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर प्रक्षिशित किया गया । यातायात शिक्षा अभियान में पीजी कालेज से 100 एनसीसी कैडेट,प्रो०अमर सिंह , एनएसएस संगठन अधिकारी डॉ ए.एस.साहू एवं उच्च मा ० वि ० भोयना से 100 छात्र छात्राए , प्राचार्य नर्मदा साहू , शिक्षक जनक नंदनी साहू , भावना नाग , राजेश्वरी देवांगन , राखी बिश्वास तथा यातायात शाखा से प्रआर. पेमन साहू , जितेन्द्र कृदत्त , हीरेसिंग सोरी एवं आर.अनिल साहू संतोष ठाकुर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.