छटपटाहट में आंदोलन कर रही बीजेपी का प्रदर्शन रहा फ्लॉप- मोहित माहेश्वरी
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कबीरधाम जिले में बीजेपी का छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने के बाद बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही है। इसके कारण अब बीजेपी बौखला गई है, और बिना मुद्दा के ही प्रर्दशन कर रही है। इसके कारण आज किये बीजेपी का घेराव फ़ॉलोप रहा है।शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राज्य को आवंटित लक्ष्य को वापस लेने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि केंद्र सरकार राज्य के केंद्रीय उत्पाद शुल्क का 25 हजार करोड़ रुपये अभी तक नहीं दिया है। एक तरफ केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है, दूसरी तरफ आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में छत्तीसगढ़ के साथ छल पूर्ण व्यवहार कर रही है। भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भूपेश सरकार पर झूठे तथा मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं। भूपेश सरकार के जन हीतैषी फैसला से मजदूर,महिला,युवा,किसान सभी वर्ग खुशहाल हैं, नारद ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव नजदीक आते देख सिर्फ आमलोगों को गुमराह कर रही है चार साल तक ये लोग गायब थे चुनाव नजदीक आते देख चुनावी फायदा उठाने सिर्फ आम जनता को गुमराह कर रही है जबकि भाजपा के सांसदों को चाहिए था कि केंद्र से आवास की राशि त्वरित दिलवाने का प्रयास करते ,जो कि भाजपा के सभी सांसद ने कभी ध्यान नही दिया,अब राज्य सरकार के ऊपर जबरन बेबुनियाद आरोप लगा रही है। कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर लगातार लोगो के बीच जाकर उनके समस्या का समाधान कर रहे है। जबकि बिजेपज के आरोप तथ्यहीन है। भाजपा के लोग चार साल में कांग्रेस के विकास कार्यो से बौखला गयी है ,जबकि भुपेश सरकार लगातार आम जनता के हित मे कार्य कर रही है। विगत चार सालों में हर जटिल प्रकिया को सरकार ने आसान किया है।