छत्तीसगढ़ के नए जिलों के लिए राज्य सरकार ने कलेक्टरों की नियुक्ति
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए जिलों के लिए अब राज्य सरकार ने कलेक्टरों की नियुक्ति कर दी है। राहुल वेंकट को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर बनाए गए है। वहीं जगदीश सोनकर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा एस जयवर्धन को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के नवगठित 3 जिलों में प्रदेश सरकार ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। गुरुवार को सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। ‘मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी’ जिला एक नये नक्शे के साथ 2 सितंबर को आकार ले लेगा। वहीं ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ जिले की शुरुआत 3 सितंबर से होगी। 3 सितंबर को ही ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ जिला भी नक्शे पर आ जाएगा। तीनों जिलों का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। तीनों जिलों की शुरुआत के साथ प्रदेश में जिलों की संख्या 31 हो जाएगी।