The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

Spread the love

THEPOPATLAL जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही राहुल-रोहित के युग की शुरूआत भी हो गई है। रवि शास्त्री के कोचिंग और विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी से हटने के बाद पहली बार दोनों ने टीम के कोच और कप्तान की कमान संभाली और पहले ही मैच में टीम को सफलता दिलाई।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल ने (70) और मार्क चैपमैन ने (63) रनों की पारी खेली। भारत के लिए आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 165 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 19.4 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत में मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने (62) रनों की शानदार पारी खेली।
अंतिम ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 10 रनों की दरकार थी। बॉलिंग पर कीवी कप्तान डेरिल मिचेल थे और बैटिंग पर ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर थे।

19.1 (वाइड)- पहली गेंद पर वाइड रही और अब भारत को 6 गेंदों पर 9 रन बनाने थे।
19.1 (चौका)- अगली गेंद पर डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने चौका लगाकर मुकाबले को और रोचक बना दिया।
19.2 (विकेट)- ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल ने वेंकटेश को आउट किया। अब भारत को 4 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे।
19.3 (वाइड)- मिचेल ने फिर से वाइड डाली… अब भारत को 4 गेंदों पर 4 रन बनाने थे और अक्षर क्रीज पर थे।
19.3 (सिंगल)- मिचेल ने तीसरी गेंद फिर डाली और अक्षर पटेल ने 1 रन चुराया।
19.4 (चौका)- भारत को अब 3 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे, लेकिन पंत ने इस गेंद पर विजय चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *