खिलावन साहू निशुल्क स्कूलों में सिखा रहे हैं कराटे
राजिम । वैश्विक महामारी को देखते हुए लोगों के फिटनेस और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से मास्टर नीलकंठ साहू, मास्टर शेखर साहू के निर्देशन में कराते प्रशिक्षक खिलावन साहू द्वारा राजिम में हर रविवार सुपर संडे निःशुल्क कराटे मार्शल आर्ट फिटनेस कैंप का आयोजन स्थानीय राजिम में सुबह 7 बजे किया जाता है जिसमें प्रतिदिन प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है प्रशिक्षण में स्पेशल कैंप होता है। कराटे योगा मार्शल आर्ट जुंबा मेडिटेशन सेल्फ डिफेंस के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खेल भी होते हैं। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को स्पेशल प्राइज दिया जाता है साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को अंकुरित चना मूंग, मूंगफली एवं कैंप में भाग लेने वाले सभी युवक युवतियों महिलाओं एवं बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। महामारी से लोगों को जागरूक करने वाले वेरियस और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। लेडी ट्रेनर ने लोगों से कैंप में शामिल होने की अपील की है। कैंप में ट्रेनर डुनिसा साहू, मोक्षिका साहू द्वारा सेल्फ डिफेंस का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत चौबेबांधा के पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों को कराटे के संबंध में जानकारी दी गई तथा आत्मरक्षा के गुर बताए गए।