शहर के दो नामी होटलों में खाद्य विभाग ने दी दबिश,कोल्ड्रिंक व खाद्य सामग्री मिले एक्सपायरी
कांकेर। गर्मी शुरू होते ही कोल्ड्रिंक व ठंडे पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ जाती है। इसी के चलते कई रेस्टोरेंट में एक्सपायरी पेय पदार्थों को ग्राहकों को थमा उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।जिसको ध्यान में रखते हुए आज खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह, एवम पूजा थेर खाद्य निरीक्षक द्वारा शहर के ज्ञानी चौक स्थित रूबरू जायका होटल एवं रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 51 बॉटल एक्सपायरी कोल्डड्रिंक पाया गया जिसे मौके पर नष्ट कराया गया।साथ ही विभाग द्वारा बाफना लान रेस्टारेंट में निरीक्षण के दौरान इडली रवा 10 पैकेट, बेसन 5 पैकेट, केचप 3 बॉटल, ब्रेड 3 पैकेट एक्सपायरी पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया। एवम खाद्य विभाग द्वारा बाफना लान से 4 घरेलू सिलेंडर उपयोग करते पाया जाने पर उसे जब्त किया गया है।