बोधघाट पुलिस के हाथ लगा नशे का सौदागर,बड़ी मात्रा में मिली नशीली दवाइयां
जगदलपुर। बस्तर पुलिस को रविवार को एक बार फिर से मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्कार्पियो वाहन में सवार होकर कुछ संदिग्ध सामान बेचने की फिराक में कोंडागांव की तरफ से जगदलपुर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने माड़िया चौक में पहुंचकर नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने कोंडागांव की तरफ से आ रहे एक स्कार्पियो वाहन सीजी 18 एन 8305 को रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी लेते हुए चालक से पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से 150 नग प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की। जिसकी कीमत 23 हजार रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक अंकित कश्यप 22 वर्ष निवासी गीदम (दंतेवाड़ा) को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी अंकित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।