The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहीद जवान के पत्नी को 1 करोड़ 10 लाख की चेक प्रदान की गई

Spread the love

बीजापुर। पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत शहीद आरक्षक दिनेश नाग की धर्मपत्नी को रूपये 1.10 करोड़ का चेक प्रदान। ज्ञात हो कि 18 अगस्त 2025 को माओवादी विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए IED विस्फोट की घटना में डीआरजी बीजापुर में पदस्थ आरक्षक दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत State Bank of India Bijapur शाखा द्वारा शहीद जवान की धर्मपत्नी श्रीमती पूजा नाग के नाम जारी रूपये 1.10 रूपये (एक करोड़ दस लाख रुपये) का चेक पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के हस्ते प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गवर्ना, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीजापुर के शाखा प्रबंधक श्री अभय प्रताप सिंह, बीडीएम श्री विजय झाड़ी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह सहायता राशि शहीद जवान के परिवार के प्रति सम्मान, कृतज्ञता एवं संबल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, शहीद आरक्षक दिनेश नाग का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *