नई कोपलें (पोएट्री 36) ने नवोदित कवियों को दिया मंच,साहित्य और समाज एक दूसरे के पूरक: रेखा सोनकर
राजिम । छ.ग के प्रयागराज वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ परिसर में नवोदित कलमकारों व कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से नई कोपलें (पोएट्री 36) के तत्वाधान में नवोदित कवियों के लिए युवा साहित्य सम्मेलन व नवोदित कवियों के कविता संकलन “नई कोपलें” पत्रिका का विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिति रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष न.पा. राजिम,विशिष्ट अतिथि रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर तथा मिनेश साहू साहित्यकार,रायपुर,इंद्रदेव यदु साहित्यकार रायपुर, आशाराम वर्मा दिल्लीवार कुर्मी समाज,संरक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन के साथ सरस्वती वंदना व राजगीत से हुआ।बागबाहरा से आई हुई नवोदित लोक गायिका कु. समृद्धि तिवारी ने सरस्वती वंदना व राजगीत गाकर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा सोनकर ने कहा कि साहित्य और समाज एक दूसरे के पूरक है।समाज में सभ्य परिवेश के लिए साहित्य का महत्वपूर्ण योगदान होता है।विशिष्ट अतिथि रामेश्वर शर्मा ने कहा कि छग की भूमि साहित्य की भूमि है।कलम की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है।उन्होंने प्रेरणाओं से भरी रचनाओं के माध्यम से युवाओं को जुड़ने और नवोदित युवा कलमकारों का आह्वान किया तथा कविता की बारीकियों के बारे अनुभव साझा किए।मिनेश साहू व इंद्रदेव यदु ने युवा कलमकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति अगर कलम को अपना हथियार बना ले तो वह अपने कार्य मे निश्चित ही सफलता को प्राप्त कर सकते है।
सामाजिक व साहित्यिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले विभूतियों को भी पोएट्री 36 (नई कोपले) संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।जिनमें नवापारा नगर की अंजू पारख समाजसेवी,
मंजू देवांगन नावाचारी शिक्षिका,
तुकाराम कंसारी साहित्यकार, छन्दकार वीरेंद्र साहू व शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
पोएट्री36 द्वारा आयोजित काव्य सम्मेलन में पूरे छग से आये 50 से अधिक नवोदित कवियों के द्वारा काव्यपाठ किया। जिनमें गोपीकिशन साहू, अभिषेक वैष्णव,आदित्य साहू,मो.जावेद,खोवालाल बिसेन,उमाशंकर साहू,खेमराज साहू,शशि सिदार,चन्द्रसेन कोरी,गुलाब ठाकुर,चंदू चंचल,लेखन राम साहू,विमल कुमार साहू,योगिता साहू,प्रतीक जैन,मोहन कुमार निषाद,चंद्रकांत,योगेंद्र साहू,हेमलता पटेल,लिकेश कुमार,लुकेश कुमार,दक्ष कुमार,सिद्धेश्वर, राधेरमण,विजय कुमार सिन्हा,यशपाल साहू,देवनारायण साहू,बिसेन चन्द्रवंशी,सूरज प्रकाश सिन्हा, कुलेश्वर सोनवानी,पुष्पराज,कुमेश किरनबेर,गणेश साहू ,पूनम कंसारी ने काव्यपाठ कर सबका मन मोह लिया।
नई कोपलें (पोएट्री 36) संस्था की अध्यक्ष अनिता देशमुख ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं नवोदित कवियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप साहू कुँवरदादा के द्वारा किया गया।पोएट्री 36 के संस्थापक निशांत सिदार,अध्यक्ष अनिता देशमुख,उपाध्यक्ष पुष्पराज साहू,सचिव प्रदीप साहू कुँवरदादा, संयोजक सुभाष देशमुख,सहसचिव सागर सेन,कोषाध्यक्ष दक्षकुमार,सूचना प्रभारी चन्द्रशेन कोरी,संगठन गुलाब ठाकुर एवं सभी जिलों के प्रभारियों के द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”