विधायक चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार कर रहे हैं दौड़ा, ग्रामीणों की समस्या हल करने का यथासंभव प्रयास में जुटे
कुरूद। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका यथासंभव हल भी कर रहे हैं। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से मृतक परिवारों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित पर अपना ढांढस भी बंधा रहे हैं। दौरे के तीसरे दिन जोरातराई, सेल्दीप, गाडडीह परखन्दा का दौरा कर लोगों का हाल जानते हुए लोगों से मुलाकात की। अपने दौरे के दौरान चंद्राकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेश शासित भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से प्रदेश के साथ साथ कुरूद क्षेत्र का भी विकास रुक गया है इस सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री के बीच ही सत्ता की लड़ाई चल रही है यह सरकार अपनी कुर्सी बचाने में ही लगी हुई है और कुर्सी की चिंता के कारण प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है प्रदेश की जनता विकास के लिए तरस रही है इसलिए इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में यह सरकार फिर से नहीं आएगी इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए जनसेवा के लिए फिर से भाजपा की सरकार चुननी है।
विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दौरे के चौथे दिन 25 सितंबर को क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर सुबह 11 बजे मौरी खुर्द 11:30 बजे परसवानी 12 बजे मेंडरका 12:30 बजे दहदहा 1 बजे कुहकुहा 1:30 बजे भरदा के दौरे पर रहेंगे ।
इस अवसर पर कृष्ण कांत साहू, आदर्श चन्द्राकर,टिकेश साहू,चैनसिंग साहू ,प्रेमचंद साहू,थानु राम साहू, रामकुमार साहू,दुलेश्वर धुव विनोद चन्द्राकर, रोशन साहू,डॉ खेमन , दिलीप दीवान ,मेहतरु राम ,खूबलाल साहू,चुरामन साहू,प्रदीप निषाद, अनवर निषाद,गिरेन्द्र साहू,नूनकरन साहू ,मुरारी वैष्णव,पारख दास, शत्रुहन बारले, निशा वैष्णव,तारा साहू,वीना साहू,सरस्वती निषाद, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे ।
“दीपक साहू की रिपोर्ट”