The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

स्काउट गाइड एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान किया

Spread the love

राजिम । भारत स्काउट्स गाइड्स एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला संघ गरियाबंद के तत्वावधान में विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन व राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग.विनोद सेवनलाल चंद्राकर के जन्मदिन के अवसर राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, इंडियन रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन व कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी डॉ एन आर नवरत्न जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर के निर्देशन व जिला संगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी रोमन लाल साहू के सहयोग व डी.ओ.सी.(स्काउट) आशीष साहू एवं डी.ओ.सी.(गाइड) सीमा साहू के नेतृत्व में जिला स्तर पर जिला अस्पताल गरियाबंद एवं शासकीय बालक शाला राजिम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गेश साहू,धर्मेंद्र ठाकुर,विक्रम ठाकुर,रेडक्रास प्रभारी देवांगन सर,प्राचार्य बी एस ध्रुव,रोवर उग्रसेन यादव सहित 55 रोवर लीडर, रेडक्रॉस वालेंटियर एवं समाज सेवी ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन बचाने में अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर रायपुर रेडक्रास ब्लड बैंक के टीम प्रमुख देवेंद्र दुबे,स्टॉफ नर्स खुशबू साहू,लेब टेक्नीशियन उधोराम पारकर,योगेशसिन्हा,परमेश्वर,अमर नामदेव ने रक्त संग्रहण करने का कार्य किया।इस अवसर पर पूरन लाल साहू प्राचार्य व ब्लड बैंक प्रभारी देवेन्द्र दुबे ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान मानव सेवा का एक सशक्त माध्यम है। रक्तदान करने से जहाँ एक तरफ जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है,वही खुद को भी तमाम बीमारियों से बचाया जा सकता है।अतःरक्तदान करना बेहद पुण्य कार्य है। कार्यक्रम के अंत मे रोवर रेंजरों द्वारा स्वच्छता अभियान का परिचय देते हुए स्वास्थ्य केन्द्र एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई किया।इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद के आजीवन सदस्य बैशाखू राम साहू,संरक्षक मनोज पटेल ब्लड बैंक प्रभारी लाल जी साहू,स्काउट प्रभारी चैतन्य यदु,लुकेश्वर प्रधान,प्रेमलाल साहू,धर्मेंद्र ठाकुर,देशराम धनुषधारी,स्काउटर गाइडर व रोवर रेंजर उपस्थित थे।

“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *