स्काउट-गाइड डी.ओ.सी.कलेक्टर द्वारा सम्मानित
राजिम । इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला संगठक रोमन साहू के निर्देशन एवं प्रयास से जिले में कोरोना काल के दौरान मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन से लोगो को अवगत कराना, कोविड19 के रोकथाम के लिए लोगो मे जागरूकता लाने, कोरोना वेक्सिनेशन (टीका) लगाने के लिए लोगो को प्रेरित करने, रक्तदान शिविर आयोजित करने, वृक्षारोपण, स्वछता अभियान एवं कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने के लिए जिले के जिला संगठन आयुक्त स्काउट आशीष साहू, जिला संगठन आयुक्त गाइड सीमा साहू, स्काउटर चैतन्य यदु, प्रेमलाल साहू, लुकेश्वर प्रधान, मिडिया प्रभारी पुरन लाल साहू को कोविड सेंटर के 50 डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वॉर्डबॉय एवं सफाई कर्मचारी के साथ इंडियन रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष व कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत गरियाबंद संदीप अग्रवाल के द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि विषम परिस्थितियों में इन कोरोना वॉरियर्स द्वारा मानव सेवा कार्य किया गया वह अनुकरणीय एवं वंदनीय हैं। सी.ई.ओ. ने कहा कि अपने जान की परवाह किये बगैर कठिन समय मे देश एवं सामाज की सेवा किये हैं वह प्रसंसनीय हैं। इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से जिला चिकित्सालय के सिविलसर्जन डॉ जी.एल. टंडन, बी.एम.ओ. छुरा एस.पी.प्रजापति, डी.पी.एम. रीना लक्ष्मी, संरक्षक सदस्य रेडक्रॉस के नथमल शर्मा, देवसिंह रात्रे, मनोज पटेल, समाजसेवी शीतल ध्रुव, डेडिकैटेड कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद के सम्मानित होने वाले डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ, रेड क्रॉस के शाखा लिपिक सोनेश्वर ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”