The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कांकेर से मोटर सायकिल चोरी कर धमतरी में बेचने की थी तैयारी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी इंद्र कुमार यादव निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर ने 18 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0163 को ज्ञानी चौक कांकेर के पास डीएफओ बंगला के सामने खड़ा कर काम करने डीएफओ बंगला चला गया था कुछ देर बाद वापस आया तो देखा प्रार्थी की मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 67/22 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था एवं इसी प्रकार प्रार्थी संतोष पाण्डेय पिता स्व रमेश पाण्डेय उम्र 46 वर्ष निवासी ईमलीपारा कांकेर ने भी 9 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुराना कचहरी में अपने मोटर साईकिल एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 19 बीडी 6896 को बार रूम के सामने खड़ा कर अपने परिचित से मिलने गया था 2 घंटे बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 123/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था थाना कांकेर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान की गई एवं पतासाजी की जा रही थी जिस पर 21 अप्रैल को थाना कांकेर पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा उक्त दोनों चोरी में संलिप्त आरोपी के हुलिया के व्यक्ति को देख उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम लोकेश चंद्राकार पिता ताम्रज चन्द्राकर उम्र 32 वर्ष निवासी गोकुलपुर थाना रूद्री जिला धमतरी बताया पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी लोकेश चंद्राकर की निशानदेही पर पुराना कचहरी के सामने से चोरी किया हुआ मोटर एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 19 बीडी 6896 को धमतरी से जब्त किया गया तथा आरोपी लोकेश चंद्राकार ने पूछताछ में बताया की उसने 17 फरवरी को ज्ञानी चौक बंगला के सामने से चोरी की हुई मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0163 का इंजन एवं पार्ट्स खोलकर चोरी का सामान बिक्री करने हेतु आरोपी नरेंद्र कुमार सिन्हा पिता सेवकराम सिन्हा उम्र 36 वर्ष निवासी महात्मा गांधी वार्ड धमतरी के घर रखा हुआ है आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना कांकेर के पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कुमार सिन्हा के कब्जे से मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0163 एवं उसके पार्ट्स जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *