The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

डीएवी प्राचार्यों की बैठक में शिक्षा और समग्र विकास पर जोर

Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्य के 97 डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की भव्य बैठक डीएवी हुडको भिलाई, दुर्ग में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि सीबीएसई रायपुर, जगदीश बर्मन थे, जबकि अध्यक्षता डीएवी संस्थान प्रमुख और क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार ने की। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन, परीक्षा की तैयारी, मानसिक सशक्तिकरण और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्ति के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करना था। जगदीश बर्मन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, नैतिकता और नेतृत्व गुणों के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। उन्होंने सभी प्राचार्यों को एकजुट होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और विद्यार्थियों के लिए समान और सशक्त शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *