The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अवैध लकड़ी तस्करी करते दो​ आरोपी गिरफ्तार,दो पिकअप वाहन समेत भारी मात्रा में खम्हार लकड़ी जब्त

Spread the love
“मनीष कुमार की रिपोर्ट”

सीतापुर । मैनपाट परिक्षेत्र में बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने विकासखंड मैनपाट के तराई गाँव महारानीपुर में पत्थलगांव की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्र CG 15 CY 7428 एवं UP 64 T 6285 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को पिकअप में भारी मात्रा में खम्हार प्रजाति की लकड़ी का गोला मिला। जिसे पिकअप चालक नजमुल हसन 32 वर्ष निवासी काराबेल टोकोपारा एवं शनिराम लकड़ा 32 वर्ष निवासी लुचकी कांतिप्रकाशपुर अवैध रूप से तस्करी कर खपाने ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पिकअप वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग को सौंप दिया। वनपरिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र सीतापुर विजय कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त दोनों पिकअप वाहन में कुल 29 नग खम्हार प्रजाति की लकड़ी लोड थी। मामला परिक्षेत्र मैनपाट का होने की वजह से प्रारंभिक जांच एवं पिकअप चालकों का बयान दर्ज कराने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई हेतु प्रकरण परिक्षेत्र मैनपाट को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *