साहू समाज द्वारा मेले में आयोजित भंडारे में असंख्य श्रद्धालुओं ने लिया भोजनलाभ
राजिम । राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान पूरे पखवाड़े भर चले भोजन प्रसादी का महाशिवरात्रि पर्व पर समापन हुआ। राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुए इस भंडारे में साहू समाज के अनेक दानदाताओं ने अलग अलग दिन के भंडारे का आयोजन में सहयोग किया। आज के भोजन प्रसादी का आयोजन महासमुंद लोकसभा के पूर्व साँसद चंदूलाल साहू के की ओर से आयोजित की गई थी जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने भोजनलाभ लिया। आज अपने जन्मदिन के अवसर पर पूर्व साँसद चंदूलाल साहू की ओर से मेले के अंतिम दिन महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारे में सहयोग किया गया। आज के भंडारे में पहुंच कर पूर्व साँसद चंदूलाल साहू ने समाज के पदाधिकारियों के साथ भोजन प्रसादी के वितरण में सहयोग करने वाले सभी समाजजनों का आभार जताया तथा इस आयोजन के सफल होने पर शुभकामनाएं देते हुए समाज के युवा प्रकोष्ट की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त साहू समाज के द्वारा प्रतिदिन माता राजिम भक्तिन मंदिर में सायंकाल महाआरती का भी आयोजन किया गया था जिसमें समाज के लोगों और श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मेले के प्रथम दिन प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद चुन्नीलाल साहू,साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू,पूर्व साँसद चन्दूलाल साहू,राजिम विधायक अमितेश शुक्ल,पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष हलधर साहू,महामंत्री टहल राम साहू,प्रोफेसर घनाराम साहू,साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू,धमतरी अध्यक्ष दयाराम साहू,महासमुंद अध्यक्ष धरमदास साहू,डॉ रामकुमार साहू,तथा समाज के पदाधिकारी व राजनीतिक लोग भी शामिल हुए । आज के भंडारे के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू,प्रदेश संयुक्त सचिव लाला साहू,जिला पंचायत सदस्य द्वय चंन्द्रशेखर साहू,रोहित साहू,मंदिर समिति युवा प्रकोष्ट संयोजक राजू साहू,भोग भंडारा प्रमुख रामकुमार साहू,भोले साहू,श्याम साहू,भवानी साहू,लोकनाथ साहू,जनपद सदस्य द्वय आशाराम,होरीलाल साहू,दीपक साहू,युवा प्रकोष्ट के सदस्य गण रिकेश साहू,बिरेन्द्र साहू,किशोर साहू,प्रकाश साहू, रोशन साहू,हरीश साहू,प्रीतम साहू,होरीलाल साहू,मनीष साहू,मोहित साहू,हीरालाल साहू,हरिशंकर साहू,पोखराज साहू,मनीष साहू,लिकेश्वर साहू,डायमंड साहू,लुलन साहू,राजू साहू,दीपक साहू,देवप्रकाश साहू,बल्लू साहू,ओमकार साहू,संजय साहू,बेदराम,नेपाल साहू,चेमन साहू,तुकेश साहू,लाला साहू,शंकर साहू,जितेंद्र साहू,आशीष साहू,यशवंत साहू,ईश्वरी,नगर साहू संघ से रामबाई साहू,प्रेम बाई,सीमा, सुशीला साहू,सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।