नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने वाले तेज रफ्तार 22 बाइक चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर/कोंडागांव । नया रायपुर की सरपट सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक चलाने और स्टंट करने वालों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। यातायात पुलिस रायपुर के वाट्सएप कप्लेन्ट एवं ट्विटर अकाउंट में शिकायत मिलने पर यह त्वरित कार्रवाई की गई। वाट्सएप पर बाइक चालकों के स्टंट करने की फोटो मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को नया रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गों पर आकस्मिक चेकिंग शुरू करने कहा था।नया रायपुर में सड़क के चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने कई बाइक चालकों को तेज रफ्तार से बाइक चलाते पकड़ा। वहीं सड़क के सुनसान रास्तों पर रेस करते एवं स्टंट करते हुए कई बाइक चालकों को रोका। यातायात पुलिस ने 22 दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की। सभी वाहन चालकों को नया रायपुर के थाने में बाइक खड़ा दिया। यातायात पुलिस ने उपद्रवी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत चालान करते हुए 15 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया।बता दें कि 26 जनवरी को छुट्टी होने पर बहुतायत में लोग नया रायपुर में जंगल सफारी सहित अन्य पार्कों में घूमने के लिए जाते हैं। इसी दरमियान कुछ उपद्रवी वाहन चालक नया रायपुर की सड़कों पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से स्टंट करते हुए बाइक चला रहे थे। बाइक पर स्टंट करने वालों से दुर्घटना को देखते हुए कुछ लोगों ने इनका वीडियो यातायात पुलिस के वाट्सएप कंपलेन पर डाला था।रायपुर में यातायात पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बाइक चालकों का मनमाने तरीके से तेज रफ्तार में बाइक चलाने और गलत साइड से बाइक चलाना रुक नहीं रहा है। इससे राजधानी में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।