आखिर लाखो की भीड़ को कैसे संभालेंगे पुलिस के चंद जवान, गुढ़ियारी में होने जा रहा शिव महापुराण
रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में होने जा रहे शिव महापुराण में लाखो लोगो की भीड़ एकत्रित हो सकती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजक बसंत अग्रवाल द्वारा तगड़ी व्यवस्था का दावा किया जा रहा है।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले ) के द्वारा 9 से 13 नवंबर 2022 तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है । लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर एवं आयोजन समिति की एक बैठक के बाद द्वारा निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
राजनांदगांव एवं दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं वाहनों के लिए टाटीबंध चौक से होते हुए होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में वाहनों पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।
कांकेर एवं धमतरी , गरियाबंद राजिम की ओर से आने वाले श्रद्धालु वाहन पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए टाटीबंध चौक – होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए दो पहिया एवं कार पार्किंग में वाहनों की व्यवस्था की गई है ।
आरंग एवं महासमुंद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को तेलीबांधा ,आनंद नगर चौक , केनाल रोड ,मरही माता चौक ,फाफाडीह चौक- बिलासपुर रोड , खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे होते हुए -डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
कवर्धा , बेमेतरा ,साजा बेरला , उरला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए रिंग रोड नंबर 2 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप चौक से होते हुए गोंडवारा मार्ग -ओवरब्रिज के बाई ओर रास्ते से गुढ़ियारी मार्ग- अंबेडकर चौक से पहले चिरकुटी माता मंदिर के सामने बनाए गए कार पार्किंग में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
बिलासपुर ,सिमगा ,धरसीवा की ओर से आने वाले श्रद्धालु भनपुरी तिराहा , खमतराई बाजार खमतराई ब्रिज से यू टर्न लेकर डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था:- दोपहिया से आने वाले श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल के पास मारुति मंगलम भवन के किनारे बनाए गए दो पहिया पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें।
कार्यक्रम स्थल के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए निम्नलिखित स्थानों से
- श्रीनगर रेलवे क्रॉसिंग चौक (पैराडाइज होटल) से कार्यक्रम स्थल की ओर
- गुढ़ियारी की ओर से अंबेडकर चौक, गुढ़ियारी पड़ाव एवं
- स्टेशन चौक (नर्मदा पारा अंडर ब्रिज मार्ग) के पास से कार्यक्रम स्थल की ओर चार पहिया वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा !
गुढ़ियारी व्यावसायिक संगठन सहयोग:- का गुढ़ियारी क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग नही करने का आश्वासन दिया है ताकि आवागमन बाधित ना हो ।
आयोजक बसंत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन रेलवे प्रशासन और व्यापारिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देने का वादा किया है साथ ही उन्होंने यह बताया है कि श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए 40 एकड़ का एक अतिरिक्त पार्किंग स्थल की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा की गई है साथ ही बसंत अग्रवाल ने इस आयोजन में यह भी बोला कि यह किसी राजनीतिक पार्टी का आयोजन नहीं है यहां सिर्फ और सिर्फ शिव भक्तों का एक आयोजन है और उन्होंने इस आयोजन में सब को पूरी समिति की ओर से निवेदन किया है कि शिव महापुराण के इस महान आयोजन में आप सपरिवार उपस्थित होकर शिवमय हो जाए ।