शिक्षा व नशामुक्ति ही सर्वांगीण विकास की नींव,स्वरोजगार में अग्रणी है निषाद समाज : चंद्रशेखर साहू

Spread the love
“संतोष सोनकर जर्नलिस्ट”

राजिम । विकासखंड फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहरसी 84 पाली निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता दानसिंह निषाद जिलाध्यक्ष निषाद समाज जिला गरियाबंद ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य दीपक साहू, 84 पाली निषाद समाज अध्यक्ष सुखीराम निषाद व 12 पाली खुटेरी अध्यक्ष मोतीराम निषाद उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त गुहा निषादराज जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पश्चात पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि निषाद समाज की अपनी संस्कृति व परंपरा है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज अन्य समाज की तुलना में स्वरोजगार में अग्रणी है लेकिन सामाजिक,राजनीतिक व शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है जिससे उन्हें संगठित होकर आगे आने की आवश्यकता है। शिक्षा के विस्तार और नशामुक्त समाज के निर्माण होने से हमारा निषाद समाज भी देश व प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगी। शिक्षा व नशामुक्ति ही सामाजिक विकास का आधार बनेगा। निषाद समाज के जिलाध्यक्ष दानसिंह निषाद ने कहा कि किसी भी समाज का विकास और उत्थान उसकी संगठित एकता पर ही निर्भर है। जब तक समाज संगठित नहीं होगा समाज मजबूत नही होगा। उन्होंने कहा कि हम सब सामाजिक रुप से संगठित रहकर ही समाज में जन जागरण कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना होगा। जनपद सदस्य दीपक साहू ने भी सभा को संबोधित कर सामाजिक एकता की बात कही व सामाजिक जनों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो समाज के सहयोग पर बल दिया। इस दौरान सामाजिक पदाधिकारी केजउ राम निषाद ,नरेश निषाद, कैलाश निषाद ,रामराय निषाद,गजेंद्र निषाद ,मनोहर निषाद,किशन निषाद,मिलु निषाद,रेखु, नेतराम,विष्णु निषाद,सखाराम,तीरथ, भीखम,संतु,गढ़हा निषाद,नरेश निषाद सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज 84 पाली के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.