लाख पालक कृषकों का प्रशिक्षण जारी,पूर्व प्रधान वैज्ञानिक के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
रायपुर। छत्तसीगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के तत्वाधान में 26 जून तक लाख पालन हेतु वृत्त स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत 20 से 21 जून तक भानुप्रतापुर में तथा 23 से 24 जून तक कटघोरा में कुसुमी लाख पालन और 25 से 26 जून तक अम्बिकापुर में रंगीनी लाख पालन के संबंध में लाख पालक कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण स्थल भानुप्रतापपुर में गरियाबंद, कोण्डागांव, कांकेर, पूर्व भाुनप्रतापपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर, नारायणपुर, जगदलपुर, बीजापुर तथा सुकमा वन मंडल के लाख पालक कृषक तथा संबंधित स्व-सहायता समूह के सदस्य भाग लेगें। इसी तरह प्रशिक्षण स्थल कटघोरा में कोरबा, कटघोरा, धमरजयगढ़, रायगढ़, जशपुर, रामपुर, कवर्धा तथा बिलासपुर और प्रशिक्षण स्थल अम्बिकापुर में कोरिया, मनेन्द्रगढ़, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, मरवाही तथा कटघोरा के लाख पालक कृषक शामिल होंगे। प्रशिक्षण पूर्व प्रधान वैज्ञानिक (आईसीएआर-आईआईएनआरजी) रांची-झाराखंड ए.के. जायसवाल द्वारा दिया जाएगा।