कृषि विभाग की बडी कार्रवाई, चार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित, नलकूप में नही डाले गए थे जीआई पाइप
कवर्धा। कृषि विभाग ने जिले में बडी कार्रवाई की गई है। जिले के चार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर ने निलंबित कर दिया गया है। दरसअल चारो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने केंद्रीय छेत्रिय सहायता विशेष पिछड़ी जनजाति योजना अंर्तगत कृषकों के द्वारा खनित नलकूप में जीआई केसिंग पाइप नही लगाया गया। इस प्रकार योजना के संचालन में अनियमितता पाई गई। जिसके कारण नेउर विकासखंड पंडरिया के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मोहन यादव, कुकदूर, पंडरिया के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेंद्र भास्कर, बोरिया विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मानसिंह मरकाम, लरबक्की विकासखंड बोड़ला के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परमेश्वर सिंह ध्रुव को कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर एमडी डड़सेना ने प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार SADO और ADOS को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।