भीम रेजिमेंट ने मोदी सरकार का पुतला दहन कर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

राजिम। बुधवार को दोपहर केंद्र में बैठे मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर भीम रेजीमेंट गरियाबंद ने भारी संख्या में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुख्य चौक राजिम में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
भीम रेजीमेंट गरियाबंद ने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर विज्ञापन रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया । अच्छे दिन लाऊंगा कहकर आज आम जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं, देश की संपत्ति को अडानी, अंबानी को बेच निजीकरण कर रहे है। बीजेपी की सरकार हमेशा से जातिवाद व धर्मवाद की सरकार रही है जो लोगो को आपस में लड़ाने का कार्य कार्य करती है । देश के युवाओं को रोजगार दूंगा कहकर युवाओं को गुमराह किया गया है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता बीजेपी की सरकार को पूर्ण रूप से समझ चुका है आने वाले चुनाव में बीजेपी की सरकार को जड़ सहित उखाड़ कर फेंक देंगे ।
वहीं काफी समय तक मोदी सरकार की नारेबाजी करते हुए युवाओं ने केंद्र के मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए राजिम एसडीएम को विज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश चंदनिया प्रदेश संयोजक भीम रेजीमेंट व मुकेश भारती प्रदेश संगठन मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छबि राम साहू जिला अध्यक्ष गरियाबंद ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुंद जिला अध्यक्ष चमन कुर्रे, रायपुर जिला अध्यक्ष जीवरखन बांधे , जिला प्रभारी देवप्रशाद बघेल , थानेश्वर बंजारे , राहुल देशलहरे, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष सोनी मिरी , अरुण जांगड़े , समीर बारले , कमल मांडले , हिराऊ मांडले , गुलशन जांगड़े , राकेश मनहोत्रा , मनोज करले , दीपक साहू , दिगेश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.