सैय्यद मीरा अली दातार के उर्स की कुरूद में धूम, 9 सितंबर को मनाया जायेगा उर्स, होंगे विभिन्न कार्यक्रम
धमतरी। कुरूद स्थित छिल्ला हजरत सैय्यद मीरा अली दातार रहमतुल्ला अलेह का सालाना उर्स पाक 09 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर कव्वाली, लंगर समेत अन्य कई कार्यक्रम होंगे। उर्स पाक को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। हजरत सैय्यद मीरा अली दातार रहमतुल्ला अलेह के आस्ताने मुबारक के खादिम सैय्यद हसन अली (बब्बू भाई) ने बताया कि आस्ताने मुबारक में सुबह बाद नमाज फजर कुरानखानी होगी। दोपहर में जायरीनों के लिए लंगर का एहतमाम किया गया है। रात 9 बजे दरबार से बाजे गाजे के साथ शाही चादर निकाली जाएगी। यह चादर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस लौटेगी। रात 10 बजे मनीभाई दुर्ग वाले की कव्वाली का प्रोग्राम होगा। सुबह फजर के वक़्त कुल की फातिहा होगी। उर्स पाक को सफल बनाने के लिए कमेटी के लोगों ने व्यापक व्यवस्था की है। महिला जायरीनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। छिल्ला सैय्यद मीरा अली दातार उर्सपाक कमेटी के सदर मोहम्मद वकील अशरफी ने बताया कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से भी जायरीन यहाँ जियारत करने के लिए आते हैं। यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर नेक दुआएं कबूल होती है। संस्था से जुड़े भाई मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि छिल्ला सैय्यद मीरा अली दातार की कीर्ति दूर -दूर तक फैली हुई है। बाबा का करम सभी पर होता है, उनकी रहमत के छींटे पड़ने से किस्मत संवर जाती है।
”राजा चौधरी की रिपोर्ट”