कलेक्टर ने दिए निर्देश, कहा— गौठानों से अतिक्रमण हटाने आवश्यक कार्रवाई करें अधिकारी

Spread the love

कुरूद। कलेक्टर पीएस एल्मा ने आज सुबह जनपद पंचायत कुरूद में गोधन न्याय योजना के तहत विकासखण्ड स्तर के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर गौठानों से अतिक्रमण हटाने, गौठानों को आजीविका से जोड़ने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने तथा एमआईएस एंट्री का काम शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गौठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय की स्थिति की उन्होंने गौठानवार समीक्षा की। इस दौरान विभागीय दायित्व में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों की तत्काल प्रभाव से वेतन-वृद्धि रोकने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए।
जनपद पंचायत कुरूद के सभाकक्ष में आज दोपहर 12.30 बजे आयोजित बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में कार्यरत समूहों की महिलाओं को गोबर से वर्मी खाद उत्पादन तथा उसकी समुचित मार्केटिंग के लिए लगातार प्रेरित करने के लिए कहा, जिससे समूहों को दीर्घकालिक एवं स्थायी आय मिल सके। साथ ही गोबर-खरीदी नियमित रूप से जारी रखने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गौठानों में अतिक्रमण के संबंध में जनपद पंचायत के सी.ई.ओ., पटवारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर वस्तुस्थिति से भलीभांति अवगत होकर नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने गौठानों में समस्त निर्माण कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के लिए जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को निर्देशित किया। साथ ही गोधन न्याय योजना के पोर्टल में जानकारियों की एमआईएस एंट्री नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। गोबर से तैयार किए गए खाद के समुचित विक्रय और विपणन के लिए भी कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता से उठाव कराने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने ग्राम कोसमर्रा तथा पचपेड़ी के पंचायत सचिव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों की एक-एक वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया ने गौठानों में आजीविका सृजित करने के लिए सब्जी उत्पादन के अलावा मुर्गीपालन, मछलीपालन, बकरीपालन सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर फोकस करने के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारीद्वय ने विकासखण्ड के सक्रिय 61 गौठानों की क्रमवार समीक्षा करते हुए आगामी बैठक के पूर्व सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं गौठानों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
”दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.