चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
“नरेश भीमगंज की रिपोर्ट”
कांकेर। बिजली विभाग के सेवा निवृत कर्मचारी के सुने मकान में हुई चोरी की घटना का हुआ पर्दाफाश कुछ ही घण्टो में पुलिस हत्थे चढ़े शातिर चोर।गोविंदपुर साकेत नगर निवासी नन्दराम भट्ट ने कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 नवम्बर को अपने मंझली लड़की की डिलीवरी के लिए रायपुर गये थे 17 नवम्बर को जब वापस लौटे तो घर के सामने का गेट का ताला टुटा हुआ था तब हम लोग चोरी होने की अंदेशा पर घर के अंदर जाकर देखे तो बेडरूम का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था सामान बिखरा पड़ा था घर में लगे सीसीटीही फुटेज को चेक करने पर दो व्यक्ति धुंधला दिख रहा है जो घर में चोरी करते नजर आ रहे हैं मेरे द्वारा घर के बेडरूम के अलमारी में रखे 02 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने की अंगुठी जिसमें हीरे का नग लगा हुआ, दो नग सोने का लाॅकेट, 01 सोने का टाॅप्स, 01 नग सोनी की बाली, 03 जोड़ी चांदी का पायल, 01 नग चांदी की अंगुठी , 01 नग चांदी का कंगन, 01 नग चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का करधन छोटा कुल कीमती 1,00,000.00 एवं नगदी रकम 50000 रूपये कुल जुमला किमती 1,50,000.00 रूपये एवं सीसीटीवी का डीवीआर पीओवी स्वीच को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 407/2024 धारा-331(4), 305(ए),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना पर लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर से टीम गठित कर आरोपीयों की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर गहन पतासाजी कर पुलिस टीम के अथक प्रयास से संदेही आरोपी शेख समीर पिता शेख जफर उम्र 36 वर्ष निवासी इंगलिश बाजार थाना इंगलिश बाजार जिला मालदा राज्य प.बंगाल एवं नयन शेख पिता कुरबान शेख उम्र 25 वर्ष निवासी शाहपुकुर थाना कुमारगंज बालूरघांट जिला दक्षिण दिनाजपुर प.बंगाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया जिसने कबूल किया कि 02 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने की अंगुठी जिसमें हीरे का नग लगा हुआ, दो नग सोने का लाॅकेट, 01 सोने का टाॅप्स, 01 नग सोनी की बाली, 03 जोड़ी चांदी का पायल, 01 नग चांदी की अंगुठी , 01 नग चांदी का कंगन, 01 नग चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का करधन छोटा कुल कीमती 1,00,000.00 एवं नगदी रकम 50,000 रूपये कुल जुमला किमती 1,50,000.00 रूपये एवं सीसीटीवी का डीवीआर पीओवी स्वीच को चोरी करना स्वीकार किया जिसे आरोपियों के कब्जे से जप्ती किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक राम कुमार साव, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण नामदेव, सउनि वेदन सलामे, म.प्र.आर. ज्योति साहू,आरक्षक शक्ति सिंह, राकेश बघेल,अलख मरकाम एवं थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम प्र.आर. सत्यप्रकाश सिंह, आरक्षक अरूण मंडावी, आरक्षक संदीप सलाम की अहम भूमिका रही ।