ठंडी के मौसम में बिजली बिल देखकर लोगों का निकल रहा है पसीना,शिकायत करने बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहे है लोग
रायपुर । बिजली विभाग की लापरवाही के चलते टंकी मरौदा,स्टेशन मरौदा सहित आसपास के क्षेत्रवासी बिजली बिल का अनाब -सनाब बिल देखकर हैरान परेशान है। मामले की शिकायत करने बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहे है। लेकिन वहां भी इनकी शिकायत नही सूनी जा रही है।
मामले में मरौदा रहवासियों ने बताया कि जो बिजली बिल गर्मी के मौसम में 6 से 8 सौ के बीच आता था वह अचानक ठंड के मौसम 18 सौ से 2 हजार के बीच आने लगा है। जबकि बिजली की खपत रात में लोग कम करने लगे है। इसके बावजूद अचानक बिल में इतना ज्यादा बढ़ोत्तरी उनकी समझ से परे है। वहीं मरौदा उतई रोड चौड़ीकरण की वजह से दुकानों का कुछ हिस्सा सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा है,इस वजह से दुकानदार अपनी दुकानें को तोड़कर कर सड़क से पीछे कर रहे है,इस वजह से दुकान का मीटर कटवा दिया गया है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा 6 से 8 सौ रुपये का उन्हें बिजली बिल थमा दिया गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे बिजली बिल में अचानक दोगुना से ज्यादा आने से मानसिक व आर्थिक रुप से परेशान है व कई बार क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग का चक्कर लगाने के बावजूद भी उनकी समस्या नही सुनी जा रही है,बिजली विभाग में बैठे जिम्मेदार लोगों उन्हें बिजली का जो ठेका लिया है उससे मिलकर अपनी समस्या सुलझाने की बात कहकर वापिस भेज दे रहे है।